कानपुर में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, का छायाचित्र
कानपुर, 2 मई (हि.स.)। कानपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र कानपुर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी भी मौजूद थे। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के साथ पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास हाथीपुर पहुंचे। कलराज मिश्र ने शुभम द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
—————