पेंशन में कटौती व भेदभाव के विरोध में उतरे पेंशनर्स
बिजनौर, 22 अप्रैल ( हि.स.)। अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार काे सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने धरना दिया। धरना की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष शिव ध्यान सिंह द्वारा और संचालन देश राज सिंह द्वारा किया गया। धरना में बड़ी संख्या में में सेवानिवृत्त कर्मचारी व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। धरना स्थल पर जाकर माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष गय्यूर आसिफ, मंत्री विनोद कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, चन्द्र हास सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष अकेला आदि ने अपने-अपने संगठनों का समर्थन देते हुए आश्वासन दिया। धरना उपरांत प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी काे साैंपा गया। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनका ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाएगा।