तीस बीघा जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर

प्रयागराज, 17 अप्रैल (हि.स.)। अहमद सिटी समेत अन्य स्थानों पर की गई अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर लगाकर जमीदोज कर दिया। इस अभियान में पीडीए ने लगभग तीस बीघा जमीन को खाली कराया। इस दौरान एयरपोर्ट थाने की पुलिस एवं पीडीए के अधिकारी प्रवर्तन दस्ते के साथ उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण जोन दो के जोनल अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि जोन दो एवं उप जोन दो बी क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मोहम्मद इमरान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद जई, मोहम्मद नूर हमजा, मो.आफताब असरौली,शाहनवाज ऑफिस, गुलबहार, इस्मान गनी, आदिल कैसर, इदराक दमोपुर, मो. तालिब दामोदर आदि ने अहमद सिटी, ग्राम बक्शी एवं दामोपुर में लगभग 30 बीघा की अवैध प्लाटिंग की गई थी। जिसे तीन जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया है।

जोनल अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जाएगी। अभियान के दौरान अतिरिक्त भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए के प्रवर्तन दल के अधिकारी व कर्मचारी एवं एयरफोर्स थाने की पुलिस टीम मौजूद रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights