लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो जाने के बाद वाराणसी में एक युवक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ शर्मनाक हरकत की है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर ली।
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। वहीं अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के हथियर गांव निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव नीरज यादव ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दिया था। तहरीर देते हुए उसने पुलिस को आरोपी का वीडियो भी सौंपा था।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब कर रहा है। पोस्टर पर पेशाब करने से पहले शख्स अखिलेश यादव को गालियां दे रहा है।
वह यह कहते सुना जा रहा है कि PDA मतलब पिछड़ों का दुश्मन। इसके अलावा वह वीडियो में अखिलेश यादव को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गलियां देने के साथ ही वह अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब भी करता है।
पेशाब करने के बाद वह अखिलेश यादव के पोस्टर पर थूकता है और जूते से भी मारता है। इतना ही नहीं उसने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी लेकर अपशब्द कहा है। कहा जा रहा है कि शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर यह सब हरकत की थी।
इस मामले में नीरज यादव द्वारा दी गई तस्वीर के आधार पर पुलिस ने चोलापुर थाना क्षेत्र के जरियारी गांव निवासी आरोपी दीपक चौहान उर्फ बड़ेलाल चौहान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय द्वारा भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वायरल वीडियो को देखने के बाद समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।