उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बरेली दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है। केशव मौर्य ने कहा कि सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों) की आड़ में परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चला रही है। विपक्ष इसके अलावा कुछ सोच नहीं सकते। उनके पास न ही कोई मुद्दा होता है और न ही कोई नेता। वे सिर्फ हार के बहाने तलाश रहे हैं। सपा सत्ता के बिन ऐसे बेचैन है, जैसे पानी बिन मछली होती है। वहीं, उन्होंने दावा किया कि 2024 में भाजपा की ही शानदार जीत होगी।
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अपने बरेली दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बात की। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ही जीत होगी। मौर्य ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सेमीफाइनल तो जीत लिया है, अब फाइनल की बारी है। फाइनल भी हम ही जीतेगे। इसके लिए हमने तैयारी कर ली है। जनता ने भी मन बना लिया है। हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव में हम ही सभी 80 व देश में 400 सीटों पर जीत का परचम लहराएंगे और नरेंद्र मोदी ही फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं भी नरेंद्र मोदी की तरह गरीब, युवा, महिला और किसान को चार जाति मानता हूं। पूरी भाजपा इन्हीं के लिए समर्पित होगी। उन्होंने कहा, 2014 में जब हम जीते तो किसी को भरोसा नहीं था कि 2017 में जीतेंगे, लेकिन उसके बाद के सभी चुनाव जीते। 2024 में भी हम ही जीतेंगे और 2047 तक विकसित भारत बनायेगे। उसके लिए संकल्प यात्रा चल रही है। मोदी जी की गारंटी, गारंटी की भी गारंटी है।’