आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा
-चोटिल और राष्ट्रीय कर्तव्यों पर जा रहे खिलाड़ियों की जगह नये खिलाड़ी घोषित
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। आईपीएल 2025 में खेल रही पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने अपने टीम में बदलाव की घोषणा की है। ये बदलाव चोटिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और राष्ट्रीय टीम की सेवाओं में जा रहे खिलाड़ियों की पूर्ति के तौर पर किए गए हैं।
पंजाब किंग्स में काइल जैमीसन की एंट्री
पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। वे लोकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। जैमीसन को पंजाब की टीम ने 02 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है।
गुजरात टाइटंस में कुसल मेंडिस की एंट्री, जोस बटलर की जगह लेंगे
गुजरात टाइटंस ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर के स्थान पर टीम में शामिल किया है। बटलर 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के बाद 26 मई से इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। कुसल मेंडिस को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपये में अनुबंधित किया है और वे 26 मई से टीम के साथ जुड़ेंगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स को मिला नया पेसर
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के को चोटिल मयंक यादव की जगह टीम में शामिल किया है। मयंक यादव को पीठ में चोट लगी है और वे शेष सीजन से बाहर हो चुके हैं। ओ’रूर्के को लखनऊ की टीम ने 3 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर अनुबंधित किया है।
—————