बृजभूषण शरण सिंह मामले में शिकायतकर्ता महिला पहलवान को नोटिस

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए इस मामले की शिकायतकर्ता महिला पहलवान को नोटिस जारी किया है। एडिशनल सेशंस जज गोमती मनोचा ने शिकायतकर्ता महिला पहलवान को 26 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले की शिकायतकर्ता ने जब शिकायत की थी तब वो नाबालिग थी।

एक अगस्त 2023 को नाबालिग महिला पहलवान ने कोर्ट में इन कैमरा सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की जांच पर संतोष जताते हुए दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध नहीं किया था। उसके बाद कोर्ट ने एक अगस्त 2023 को ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन जज का तबादला होने की वजह से क्लोजर रिपोर्ट पर दोबारा सुनवाई हो रही है।

15 जून 2023 को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी थी। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट देते हुए आरोप निरस्त करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पॉक्सो के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।

बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में भी महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के संबंध में एक मामला चल रहा है। 15 जून 2023 को दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजय

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights