पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : रचित शर्मा
मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। हिंदू रक्षा जागरण मंच के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हाे रहे अत्याचार और परिवारों के पलायन के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान पदाधिकारियाें ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबाेधित ज्ञापन साैंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है।
हिंदू रक्षा जागरण मंच के महानगर संयोजक रचित शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के लाेगाें पर काफी भयानक अत्याचार हो रहा है। अत्याचारों से आतंकित होकर वे परिवारों समेत पलायन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम मांग करते हैं कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, तभी वहां के हालात पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
ज्ञापन देने वालों में इंग्लैंड शर्मा, रामप्रसाद कश्यप, खेम सिंह, रवि प्रजापति, सतपाल सैनी, शेखर भटनागर, अमर बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
—————