अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी के विरोध में डीपीएस द्वारका के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। फीस बढ़ोतरी के विरोध में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका के बाहर बुधवार को अभिभावको ने प्रदर्शन किया। उन्होंने फीस नहीं देने पर स्कूलों में छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। एक अभिभावक सौरभ ने कहा कि उनका बच्चा 11वीं कक्षा में पढ़ता है। उसे लाइब्रेरी में बैठाया जाता है। पिछले 21 दिनों से कई छात्रों को स्कूल पहुंचने पर लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा है। उन्हें बताया गया है कि उन्होंने फीस का भुगतान नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सात अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन करके निजी स्कूलों के लगातार वर्षों में फीस बढ़ोतरी के आंकड़े प्रस्तुत किए थे और कहा था कि सरकार सभी का ऑडिट कराने जा रही है।
उन्होंने बताया कि डीपीएस स्कूल (द्वारका) ने 2020 से लेकर 2025 तक बीते पांच सालों में लगातार 20, 13, 9, 8, 7 फीसदी फीस बढ़ाई गई है। पिछली सरकार के शासन में सृजन स्कूल में 35 फीसदी फीस बढ़ाई गई। सृजन स्कूल में साल 2024-25 में 36 फीसदी फीस बढ़ाई गई। एलकॉन इंटरनेशनल ने 15 करोड़ रुपये बिना मर्जी के खर्च कर घपला किया था, फिर भी उस स्कूल को 2022-23 में 15 फीसदी फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी गई। एलकॉन स्कूल ने 2024-25 में 13 फीसदी फीस बढ़ाई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एंजल पब्लिक स्कूल ने 42 लाख रुपये अनियमित्ता के लिए नोटिस दिया गया था। फिर भी स्कूल ने 2022-23 में 14 फीसदी फीस बढ़ा दी। रुकमिनी देवी पब्लिक स्कूल ने 11 फीसदी फीस बढ़ाई। लैंसर कॉन्वेंट ने 2024-25 में 34 फीसदी फीस बढ़ाई थी। सलवान पब्लिक स्कूल ने 2023-24 में 23.84 फीसदी और 2024-25 में 14.68 फीसदी फीस बढ़ाई।
—————