पालिकाध्यक्ष पर सभासदों ने मनमानी का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
बिजनौर, 30 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका परिषद हल्दौर के सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया।
सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने बुधवार 11:30 काे बोर्ड बैठक बुलाई थी। इसमें 12:30 बजे तक पालिका अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचें, ना कोई सूचना दी। इस पर सभासदों ने नाराजगी व्यक्त की गई। जिस पर बताया गया कि पालिका अध्यक्ष की तबीयत खराब है, इसलिए आज मीटिंग नहीं होगी। वार्ड 15 के सभासद राजू का कहना है कि पालिका कार्यालय में कार्यरत स्टाफ भी किसी कार्य के लिए कोई बात सभासदों की नहीं मानते हैं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में मिटिंग न होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इस मौके पर सभासद चन्द्रभान सिंह, बालेस देवी, दयावती, सरिता देवी, संगीता, रुक्मणी, ज्योति रानी, हेमन्त, यशोदा, मोहित कुमार, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह सहित कुल 24 सभासद मौजूद रहे।
——————