आपरेशन सिंदूर का मौलाना सफदर हुसैन ने किया स्वागत
जौनपुर,07 मई (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि हमारी बहादुर फौज ने आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया है। ये मुल्क के लिए गर्व की बात है। हम सभी देशवासी इस कामयाबी पर हूकूमत और भारतीय सेना को दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं। इसके लिए हम भारतीय सेना को सैल्यूट करते है।मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि यह ज़रूरी था कि पाकिस्तान की नापाक साज़िशों का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए और हमारी फौज ने यह काम बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में अंजाम दिया है। इससे न सिर्फ़ दुश्मन के हौसले पस्त हुए हैं बल्कि मुल्क भर के लोगों का सिर भी ऊंचा हुआ है।