‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान सकते में, भारत की मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों पर मचाई तबाही, आठ की मौत, आईएसपीआर ने की हमले की पुष्टि

इस्लामाबाद, 07 मई (हि.स.)। भारत के आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में आधीरात बाद किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मुल्क की सेना सकते में है। सैन्य प्रवक्ता और पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया और जनसंपर्क शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस पर आज सुबह मुंह खोला। उन्होंने पत्रकारों को संवाददाता सम्मेलन के लिए बुलवाया। उन्होंने कहा कि पंजाब और पीओके के शहरों पर भारतीय मिसाइल हमलों में कम से कम आठ पाकिस्तानी मारे हो गए और 35 घायल हो गए। उन्होंने मारे गए व्यक्तियों को आतंकवादी मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने निशाना बनाए गए आतंकी ठिकानों को अभी आम स्थान निरूपित करने की कोशिश की।

द नेशन अखबार के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में छह जगहों पर 24 हमले किए। इनमें अधिकांश मस्जिदें है। हमलों में आसपास के आवासीय ढांचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के सशस्त्र बल जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के अनुसार, आधी रात के कुछ ही समय बाद कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद सहित कई शहरों में तेज विस्फोट हुए। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने इसके तुरंत बाद घोषणा की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पंजाब और पीओके के शहरों में मिसाइल हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह मिसाइलें भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से दागी गईं। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि तबाही का आकलन किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठीक आधीरात बाद पीओके के मुजफ्फराबाद के पास पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार विस्फोटों की सूचना मिली। धमाकों के बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। इससे क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि बिना उकसावे के भारतीय वायुसेना ने अपने हवाई क्षेत्र से घातक हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार और कोटली और मुजफ्फराबाद और पीओके में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया गया है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया है कि पाकिस्तान वायुसेना के सभी जेट विमान हवा में हैं। उन्होंने औपचारिक रूप से तीन शहरों पर भारतीय मिसाइल हमलों की पुष्टि की।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। भारत ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। इस्लामाबाद ने इसमें शामिल होने से इनकार किया। इस बीच भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की, “न्याय हुआ। जय हिंद!” इससे पहले की पोस्ट में लिखा, हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित। उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के सबसे बड़े गढ़ पंजाब प्रांत में स्थित मरकज सुभान अल्लाह को भी तबाह किया है। यह जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। यह गढ़ 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights