चिलचिलाती गर्मी के चलते अगर आप भी बाहर सिनेमाघरों में न जाकर घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जून का यह महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जून के पहले हफ़्ते में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग पर इस हफ़्ते काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है जो आपके मनोरंजन को और भी बढ़ा देगा…
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरूण सोबती की हिट सीरीज ‘असुर’ ने जब लॉकडाउन के समय में ओटीटी पर दस्तक दी थी तो इसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। पहला सीजन सुपरहिट रहा था। जिसके बाद मेकर्स ने ‘असुर’ का दूसरा सीजन बनाया है। ‘असुर 2’ 1 जून यानी कल से स्ट्रीम होने जा रहा है। आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
संदीप रे द्वारा निर्देशित ‘हत्यापुरी’ एक मर्डर मिस्ट्री है, जोप्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में वह छुट्टी मनाने पुरी जाता है। हालांकि वह इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है। ये फिल्म Zee5 पर 2 जून 2023 को रिलीज होगी।