संगठन विस्तार व तिरंगा शौर्य यात्रा को लेकर किया मंथन
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय पर संगठन विस्तार एवं आगामी 17 मई को होने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के निमित्त योजना रचना बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी बनाते समय ध्यान रखें कि कार्यकारिणी सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी होनी चाहिए। ऐसे कार्यकर्ता के नाम पर विचार किया जाना चाहिए, जिन्हें इन कार्यों में रुचि अथवा अनुभव हो।
ऑपरेशन सिंदूर के विषय में उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय को अपनी सेना व राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर पूरा भरोसा है। आज हर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा कर रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति करने के लिए राजनीति नहीं बल्कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 17 मई को देश के वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में जिले भर से सम्मानित नागरिक प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर दायित्वधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, जिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, देवेंद्र प्रधान, विक्रम भुल्लर, मनीष कुमार, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।