2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनौती देने की रणनीति बनाने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में आज 24 विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है, जो दो दिन तक चलेगी।
बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन-कौन से फैसले लिए जा सकते हैं, इसे लेकर अब उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है।
बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने बताया, ‘विपक्षी दलों के बीच बहुत सारी बातों पर चर्चा होगी। ईवीएम के बारे में चर्चा होगी, लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कैसे हो, इसपर चर्चा होगी और विपक्षी फ्रंट का नाम क्या हो सकता है, इसपर भी चर्चा होगी।’ संजय राउत की इन बातों से साफ है कि विपक्षी दलों के मोर्चे का नाम यूपीए से बदलकर कुछ और किया जा सकता है। साथ ही ये भी संकेत मिले कि विपक्ष ईवीएम के मुद्दे को उठा सकता है।
वहीं, विपक्षी मोर्चे का नाम बदले जाने को लेकर जब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से पूछा गया, तो उन्होंने बताया, ‘अभी मैं यहां नहीं बता सकता कि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन जो भी संभव होगा, वो फैसले लिए जाएंगे। कांग्रेस अकेले कुछ तय नहीं करेगी, जो होगा सभी दलों की सहमति से होगा। सभी विपक्षी पार्टियों साथ बैठेंगी, चर्चा करेंगी और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।’
आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की ये दूसरी बैठक है, इससे पहले पिछले महीने 23 जून को पटना में विपक्षी दल जुटे थे। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में करीब 24 विपक्षी पार्टियां शामिल हो सकती हैं। बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सहमति दी है।