पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर छेड़ा और इसे पूरा किया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि आज भारत ने दिखा दिया है कि वो कितना ताकतवर है। सभी सैन्यकर्मियों को मेरा सलाम। में सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता की भावनाओं को समझकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंक को हम जड़ से उखाड़कर रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने उन महिलाओं के सुहाग का बदला लिया है, जिन्होंने अपना सुहाग पहलगाम में खोया था। भारतीय सेना और भारत की ताकत को आज दुनिया के सामने दिखाया गया है। देश की जनता को भारत सरकार से उम्मीद थी सरकार उस पर खरी उतरी है। आतंकवाद का समर्थन करने वालों को भारत सरकार ने बता दिया है कि ये नया भारत है।
बता दें कि भारत सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला 15 दिनों में ले लिया है। पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस हमले।को।देर रात अंजाम दिया गया जिसके जानकारी रक्षा मंत्री ने दी है।