पुलिस ने चलाया बुग्गावाला में ऑपरेशन सत्यापन
हरिद्वार, 19 मई (हि.स.)। हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अचानक एक बड़ा सत्यापन अभियान चलाकर क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध और बिना पहचान वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, ढाबा कर्मचारियों और सड़क किनारे कार्य कर रहे लोगों की गहन जांच की गई। इस कार्रवाई के तहत 85 व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया गया। 10 चालान 81 पुलिस एक्ट के तहत, 7 चालान 83 पुलिस एक्ट के तहत, 20 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 82500 रुपये की वसूली की गई। पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अब थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान और सत्यापन के नहीं रह सकता। यदि कोई किरायेदार, बाहरी मज़दूर या दुकानों में काम करने वाला व्यक्ति बिना सूचना के रह रहा है, तो मकान मालिक या दुकान स्वामी को भी जवाबदेह बनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक देहात शेखर सुयाल का कहना है कि सुरक्षा सभी की ज़िम्मेदारी है, चुप रहना अब खतरे को न्योता देना है। यदि आसपास कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
—————