ओम प्रकाश सैनी बने शिवसेना शिंदे गुट के जिला महासचिव, महेश शर्मा को महानगर महासचिव की जिम्मेदारी
मुरादाबाद, 18 मई (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट की जिला कार्यकारिणी एवं महानगर कार्यकारिणी का गठन कर नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। शिव सेना जिला प्रमुख जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने अपनी अपनी टीम का ऐलान किया। ओम प्रकाश सैनी जिला महासचिव व महेश शर्मा महानगर महासचिव बने ।
रविवार को शिवसेना शिंदे गुट के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि शिवसेना शिंदे गुट पश्चिमी उप्र के प्रदेश सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने कहा कि पद के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां आती हैं। जिन लोगों को आज नये दायित्व मिले हैं वह सभी संगठन की मजबूती के लिए पूरी दमदारी से कार्य करें।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने 11 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए कहा कि जिला उपप्रमुख हरकिशोर एवं रंजीत कश्यप व राकेश प्रजापति, ओम प्रकाश सैनी को जिला महासचिव, बिलारी तहसील प्रमुख दिनेश सैनी, जिला सहसंगठन मंत्री मोहर सिंह व ठाकुरदास सैनी, प्रमोद सागर एवं अनिल सिंह सुनील सैनी जिला सचिव, सूरज पाल जिला संगठन मंत्री होंगे। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राहुल सैनी, गोपाल सिंह व जयप्रकाश बनाए गए।
वहीं शिवसेना महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने 11 सदस्यीय महानगर कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए कहा कि महानगर उपप्रमुख के पद पर संदीप सिंह, मुनेश सैनी, तिलक सैनी, आदेश पाल, महानगर महासचिव के पद पर महेश शर्मा एवं महानगर सचिव मुकेश, अनिल कुमार, राजेन्द्र, महानगर मंत्री कपिल देव होंगे। वहीं शिवा को महानगर कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने चयनित पदाधिकारियों से अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने एवं संगठन को मजबूत करने के लिए सकारात्मक कार्य करने की अपेक्षा की है।