लापता वृद्ध का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
सुल्तानपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली देहात के पखरौली रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक वृद्ध की कटी लाश मिली है।
कोतवाली देहात प्रभारी ने बुधवार को बताया कि चौबेपुर गौरा गांव निवासी कृष्ण प्रसाद चतुर्वेदी (62) का शव पखरौली रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर शव मिला है। जांच में पता चला है कि बुजुर्ग मृतक मंगलवार की शाम से धरमगंज चौराहे से लापता था। परिवार के लोग रात भर खेत खलियान, कुएं और नहर में खोजते रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच शुरू कर दी।—————