ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश तोमर ने हाल ही में उप राज्यपाल विनय कुमार को सक्सेना को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कई अहम मुद्दों के बारे में बात की गई है।
जी हां पत्र में दिल्ली सरकार में ओबीसी (OBC ) के खाली पदों को भरने की मांग की गई है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश तोमर ने दिल्ली सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इस पत्र में लिखा है कि इन भर्तियों में ओबीसी समुदाय के लोगों को उनका हक नहीं दिया गया है।
इस पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि इस मुद्दे पर यादव, कुशवाहा, कुर्मी, वाल्मिकी फाउंडेशन, निषाद एवं विभिन्न समाजिक संगठनों एवं समाज के लोग उनसे मिले थे और इस मांग को रखा था।
अपने इस पत्र के साथ उन्होंने वो पत्र भी एलजी को भेजे हैं जो उन्हें अन्य समाज के लोगों ने भेजे थे। उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार के इस रवैये से पिछड़ा वर्ग के लोगों की मनोस्थिति काफी प्रभावित हो रही है।
सरकार में ओबीसी समुदाय का बैकलॉग होने से युवाओं में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उप राज्यपाल से हमारा आग्रह है कि वह इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करें और ओबीसी कोटे के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार को निर्देश दें।