भारत विकास परिषद् रुड़की का अधिष्ठापन समारोह
हरिद्वार, 7 मई (हि.स.)। भारत विकास परिषद् रुड़की मुख्य शाखा का अधिष्ठापन समारोह गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य, अतिथिगण तथा अन्य शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मनीषा सिंघल ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष शशि किर, सचिव निधि शांडिल्य, कोषाध्यक्ष संजय सिंघल तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों डॉ. प्रवीण ऐरन, आलोक गुप्ता, बीना जैन, पूजा गुप्ता, डॉ. बीना गुप्ता, सौरभ सिंघल, नवीन टल, रतन अग्रवाल आदि को उनके कार्यभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद् जैसे संगठन राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और सभी सदस्यों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पर्यावरण संरक्षण को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए। अधिष्ठापन अधिकारी संजय गर्ग ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सेवा, संस्कार और समर्पण की शपथ दिलाई।डॉ. रविन्द्र कपूर एवं सतेंद्र मित्तल ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को प्रेरित किया।संरक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने परिषद् को निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।