नर्सिंग की छात्रा कॉलेज के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास, बोली मेरा एक साल किया गया खराब

कानपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। आप लोगों ने मेरा पूरा भविष्य बर्बाद करके रख दिया है। अब मैं आत्महत्या कर लूंगी। आप लोगों ने मेरा एक साल खराब किया है। इतना कहने के बाद जीएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने गुरुवार को कॉलेज के गेट के बाहर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुडवा जमौली गांव में रहने वाले नीरज कुमार जो पेशे से किसान हैं। उनकी बेटी आरोही चौबेपुर स्थित साईं नर्सिंग कॉलेज से जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता अपने पिता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। उसका आरोप है कि साल 2024 में दूसरे सेमेस्टर का बीस हजार रुपये शुल्क जमा किया था। फिर उसने एक परीक्षा दी लेकिन कालेज प्रबंधन ने उसे दूसरा पेपर देने से यह कहकर मना कर दिया कि तुम्हारी फीस नहीं जमा है। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत कर आई जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार ने बैक पेपर दिलाने का आश्वासन दिया छात्रा ने तीन मार्च को तीसरे सेमेस्टर की फीस भी ऑनलाइन जमा की थी।

आगे उसने बताया कि गुरुवार वह बैक पेपर देने गयी थी। जिसके एवज में कालेज प्रशासन ने उससे बैक पेपर की फीस के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे, नहीं देने पर पेपर न देने की बात कही गयी। इसी बात से आहत होकर छात्रा ने कॉलेज के गेट पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पीएम आगमन की तैयारी और समग्र विकास की बैठक के चलते छात्रा से नहीं मिल सके लेकिन उन्होंने छात्रा से सोमवार को मिलने और समस्या का समाधान निकालने का आश्वाशन दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights