हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली समेत पड़ोस के राज्यों की पुलिस भी सतर्क हो गई है।
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। राजधानी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिन संवेदनशील इलाको में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है उनमें जामा मस्जिद, चांदनी चौक, तुर्कमान गेट, सीलमपुर, मुस्ताफाबाद, जाफराबाद, ब्रह़ापुरी, खजूरी खास, उस्मानपुर, शास्त्री पार्क, सीमापुरी, ताहीरपुर, जहांगीरपुरी, किराडी, नांगलोई, ओखला, नंदनगरी, यमुना विहार नूरे इलाही, के अलावा हरियाणा से सटे कापसहेड़ा, मुंडका, टिकरी बार्डर समेत कई इलाके हैं।
नूंह में फैली ¨हसा को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा की सीमा से सटे भरतपुर के चार इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बृहस्पतिवार सुबह तक निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अलवर जिले के 10 और भरतपुर जिले के चार इलाकों में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
यूपी के 11 जिलों में निगरानी सख्त
हरियाणा में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी में प्रवेश करने वालों के नाम पता नोट किए जा रहे हैं। सोमवार रात से ही बिड़ौली और कैराना बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग तेज कर दी गई है। यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने हरियाणा से सटे हुए 11 जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। डीजी स्पेशल लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली के अलावा नोएडा में पुलिस को खास सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।