31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था, जिसे पुलिस-प्रशासन लगातार सामान्य करने की कोशिश में जुटा हुआ है। हिंसा के बाद अब नूंह की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। सामान्य होते हालात को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज यानी 11 अगस्त से खोलने के आदेश दिए हैं।
इतना ही नहीं, स्कूल के साथ-साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल होंगी। वहीं, नूंह में बैंक और एटीएम भी आज यानी शुक्रवार 11 अगस्त से खोले जा रहे है। एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, प्रशासान ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
साथ ही, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने के निर्देश दिए है। न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने मुस्लिम मौलवियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शुक्रवार की नमाज अपने घरों पर ही अदा करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही धारा 144 के तहत नए आदेश जारी किए हैं।
नूंह के जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खडगटा ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा, क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से पूरी तरह बहाल की जा रही हैं।
नए आदेशों के अनुसार कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम (सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक) खुले रहेंगे। इन क्षेत्रों में बैंकों के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रहेगा।
वहीं, बैंकों में नकद लेनदेन अगले आदेश तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। नए आदेशों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य सभी प्रासंगिक नियमों के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा।
वहीं, मुस्लिम मौलवियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शुक्रवार की नमाज अपने घरों पर ही अदा करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। जिसके बाद गुड़गांव में जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने भी लोगों से मस्जिदों या अपने घरों में नमाज अदा करने का अनुरोध किया। साथ ही शांति बनाए रखने की अपील भी की।
आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान पथराव हो गया था। देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी और कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान उपद्रवियों ने साइवर थाने पर भी हमला किया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।
नूंह में भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही, नूंह और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था। इतना ही नहीं, हिंसा के बाद बीती 6 अगस्त तक पुलिस ने कार्रवाई कर विभिन्न जिलों में 104 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं और 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जबकि, 88 और लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा पुलिस 10 लोगों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं, रोहिंग्याओं की अवैध बस्तियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया था।