बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘एनटीआर 30’ का टाइटल ‘देवरा’ है। फिल्म की खासियत ये है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। टाइटल के अलावा मेकर्स ने फिल्म के पहले पोस्टर में Jr NTR के लुक को भी दिखाया है। पोस्टर में सुपरस्टार अपने हाथ में बड़ा सा खंजर पकड़े लाशों के ढ़ेर पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनका स्वैग वाला लुक देख फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
उधर, फिल्म से फर्स्ट पोस्टर के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। सुपरस्टार के फैंस फिल्म का पोस्टर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर का यह नया अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जिसके मुताबिक, फिल्म को देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल, 2024 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।