जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि एक महिला ने बुधवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 12 वर्षीय बेटी को अगवा कर पड़ोस में रहने वाले राहुल (22) ने उसके साथ बलात्कार किया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को बुधवार की देर रात को समान नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।