नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम. के निर्देश पर प्राधिकरण में कई अफसरों व कर्मियों के विभाग बदल दिए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक व सहायक प्रबंधक स्तर पर कुल 35 अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

नोएडा प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक (प्रा.सा.) पदम सिंह को कंप्यूटर सेल के अलावा आवासीय भवन व सहायक महाप्रबंधक सिस्टम की छुट्‌टी अवधि में बोर्ड मीटिंग, औद्योगिक विभाग के ऑनलाइन कार्यों तथा निवेश मित्र संबंधी कार्य के अलावा सेक्टर 155 में नव निर्मित गोल्फ कोर्स के ऑनलाइन गोल्फ कोर्स सदस्यता संबंधी शिकायतों व आपत्तियां के निपटारे का कार्य भी सौंपा गया है।

उप महाप्रबंधक अशोक शर्मा से कार्मिक विभाग लेकर उन्हें इन्फ्रास्ट्रक्चर व एम्युनिटी टैक्स एवं ग्रुप हाउसिंग विभाग में भेजा गया है। प्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल अब कार्मिक विभाग, आवासीय भूखंड एवं स्वागत कक्ष कॉल सेंटर विभाग का काम देखेंगे।

कनिष्ठ सहायक प्रवीन सिंह को आवासीय भवन, प्रोग्राम पंकज वर्मा को विशेष कार्याधिकारी एमपी कार्यालय, कनिष्ठ सहायक गोपाल दास को संस्थागत, डॉटा एंट्री आपरेटर रूबि को संस्थागत, सहायक इशान जैन को संस्थागत, सहायक रामेश्वर दयाल को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक निशांत कुमार सिंह को ग्रुप हाउसिंग, विशेष सहायक राहुल कुमार को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक राजकुमार को आवासीय भवन, सहायक आनंद राव अशोक को वाणिज्यिक, कनिष्ठ सहायक सिप्पी अहमद को ग्रुप हाउसिंग, डॉटा एंट्री आपरेटर रजनी रानी को आवासीय भूखंड विभाग में भेजा गया है।

इसके अलावा कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मिश्रा को सामान्य प्रशासन, अमित शर्मा को खेल परिसर, कविता को वेतन एवं बिल, शशि को स्वागत कक्ष, निशा को नियोजन विभाग, सहायक अनिल कुमार को नियोजन विभाग, कनिष्ठ सहायक बलवंत सिंह को आरडब्ल्यूए, अनुरक्षक सदन प्रजापति ग्रुप हाउसिंग, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार को वर्क सर्किल 5 के साथ सहायक प्रबंधक उद्यान का प्रभार भी सौंपा गया है।

डॉटा एंर्टी आपरेटर रवि कुमार को कार्मिक विभाग के साथ ग्रुप हाउसिंग, प्रबंधक सिविल अभिषेक गौतम को प्रबंधक वर्क सर्किल 5, एकता भारद्वाज को महाप्रबंधक जल विभाग में भेजा गया है।

इसके अलावा प्रमिला को महाप्रबंधक नियोजन, सहायक प्रबंधक विजय कुमार को सहायक प्रबंधक वर्क सर्किल 1, प्रबंधक सुमित कुमार नायक को नियोजन विभाग के साथ प्रबंधन सिविल, प्रदीप कुमार को जनस्वास्थ्य 1, प्रबंधक गौरव बंसल को अपने पूर्व के कार्यों के साथ साथ प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वि/या खंड 1 अतिरिक्त कार्य, सहायक प्रमोद कुमार को औद्योगिक विभाग तथा श्रीमती सारिका गुप्ता को औद्योगिक विभाग से हटाकर ग्रुप हाउसिंग विभाग में भेजा गया है।

सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू समझे जाएंगे और उनका वेतन नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लागू होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights