शिक्षा मंत्रालय के अनुसार ‘नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024’ (एनआईआरएफ 2024) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार छठे वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धम्रेंद्र प्रधान ने सोमवार को रैंकिंग के नौवें संस्करण की घोषणा की। इस सूची में संपूर्ण श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है, वहीं पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर रहा आईआईटी दिल्ली एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

देश के शीर्ष दस संस्थानों में आठ आईआईटी के साथ नयी दिल्ली स्थित अखिल एम्स और जेएनयू हैं। विश्वविद्यालय श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु के बाद जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें वर्ष इस श्रेणी में शीर्ष पर है।

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने भी इस श्रेणी में क्रमश: अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। शीर्ष दस सूची में एनआईटी, तिरुचिरापल्ली भी शामिल है।

प्रबंधन संस्थानों की बात करें तो भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जिसके बाद आईआईएम बेंगलोर और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है।

दो आईआईटी – मुंबई और दिल्ली – भी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष दस सूची में शामिल हैं। फार्मेसी में जामिया हमदर्द पिछले वर्ष के दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

–    देश के शीर्ष दस संस्थानों में आठ आईआईटी, दिल्ली एम्स, जेएनयू।

–    विश्वविद्यालय श्रेणी : आईआईएससी बेंगलुरु जेएनयू, जामिया मिलिया।

–    इंजीनियरिंग कॉलेज : आईआईटी मद्रास, दिल्ली, मुंबई, एनआईटी, तिरुचिरापल्ली।

–    प्रबंधन संस्थान : आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलोर, कोझिकोड, आईआईटी- मुंबई और दिल्ली।

–    फाम्रेसी : जामिया हमदर्द , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद, बिट्स पिलानी।

–    कॉलेज श्रेणी : हिंदू कॉलेज,  मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफन्स।

–    विधि संस्थान : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद।

–    मेडिकल कॉलेज : एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमई चंडीगढ़, सीएमसी वेल्लोर

–    अनुसंधान : आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली।

–    राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय :   अन्ना विवि चेन्नई, जादवपुर विवि कोलकाता, सावित्रीबाई फुले विवि पुणे।

–    ओपन यूनिवर्सिटी : इग्नू, नेताजी सुभाष और बाबा साहेब अम्बेडकर विवि।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights