बारात से बालक का अपहरण, सात घंटे बाद बरामद

बांदा, 25 मई (हि.स.)। जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरन पुरवा गांव में शनिवार को आई एक बारात में उस समय हड़कंप मच गया जब जनवासे से एक नाै वर्षीय बालक का अपहरण हो गया। अपहर्ता बालक को बाइक पर जबरन बैठाकर ले गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सात घंटे की मशक्कत के बाद बालक नरैनी थाना क्षेत्र के नंदवारा गांव में सकुशल मिला, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।

दरअसल नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुकेरा से नत्थूराम के पुत्र विक्रम राजपूत की बारात बीती रात को अतर्रा क्षेत्र के उसरन पुरवा गांव में आई थी। बारात में गांव निवासी लल्लूराम राजपूत का नाै वर्षीय बेटा अंकित अपने मामा के साथ शामिल हाेने पहुंचा। अगवानी के दौरान जनवासे से दो अज्ञात बाइक सवारों ने बालक अंकित को अगवा कर लिया। मामा ने जब भांजे को गायब पाया, तो आसपास पता करने पर जानकारी मिली कि दो व्यक्ति उसे बाइक पर जबरन बैठा कर ले जाते देखे गए हैं।

घटना की जानकारी बालक अंकित के पिता लल्लूराम को दी गई। उन्हाेंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बच्चे की खोजबीन शुरू की। सात घंटे बाद सूचना मिली कि अंकित नंदवारा गांव में एक दूसरी बारात में सकुशल मिला है। पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और बालक को सुरक्षित पाकर चैन की सांस ली।

अपहृत अंकित ने बताया कि दो लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। जब बाइक नंदवारा गांव से गुजर रही थी, वहां एक बारात देख मैंने चलती बाइक से छलांग लगा दी और मौजूद महिलाओं के बीच जाकर छिप गया। महिलाओं ने जब मुझसे पूछताछ की, तो मैंने अपनी पहचान और गांव का नाम बताया। इसके बाद उन्होंने मेरे परिजनों को जानकारी दी।

नरैनी थाना प्रभारी राम मोहन राय ने बताया कि बालक के अपहरण मामले में दाे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि बालक के अपहरण का उद्देश्य क्या था।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights