अक्टूबर के बाद पहली बार 25 हजार के पार पहुंचा निफ्टी, निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ का मुनाफा

– सेंसेक्स ने निचले स्तर से 1,955 अंक की और निफ्टी ने 621 अंक की लगाई छलांग

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को कारोबार के दौरान जबरदस्त उलटफेर का गवाह बना। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र में बाजार गिरावट का शिकार हो गया, लेकिन दूसरे सत्र में दोपहर 1 बजे के बाद चौतरफा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने निचले स्तर से जोरदार छलांग लगाई। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,955 अंक और निफ्टी 621 अंक उछल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.48 प्रतिशत और निफ्टी 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

बाजार में आई आज की तेजी के कारण निफ्टी अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल हो सका। बाजार की मजबूती के कारण निवेशकों को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। मेटल, रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग, आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, फार्मास्यूटिकल और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरफ स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 439.99 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 434.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,114 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,642 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,325 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 147 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,604 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,806 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 798 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और सिर्फ 1 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान में और 1 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 23.87 अंक की मामूली तेजी के साथ 81,354.43 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक 568.40 अंक गिर कर 80,762.16 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी में तेजी आ जाने के कारण इस सूचकांक की चाल भी तेज हो गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब यह सूचकांक निचले स्तर से 1,955.98 अंक उछल कर 1,387.58 अंक की मजबूती के साथ 82,718.14 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 1,200.18 अंक की बढ़त के साथ 82,530.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 27.55 अंक की मजबूती के साथ 24,694.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से यह सूचकांक 172.45 अंक टूट कर 24,494.45 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। चौतरफा खरीदारी होने के कारण दोपहर 2 बजे के करीब यह सूचकांक निचले स्तर से 621.80 अंक उछल कर 449.35 अंक की बढ़त के साथ 25,116.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 55 अंक टूट कर 395.20 अंक की तेजी के साथ 25,062.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 6.34 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.95 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 4.17 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 4.02 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज का टॉप लूजर बन गया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights