राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नाम शामिल है। NIA ने करीब 21 खालिस्तानियों के नाम मोस्टवांटेड की लिस्ट में दर्ज किए हैं। जांच एजेंसी की वेबसाइट पर इन खालिस्तानियों के नाम फोटो के साथ डाले गए हैं। इस लिस्ट में लखबीर सिंह लंडा, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह समेत कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी शामिल किए गए है।
NIA सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर चुन चुन कर कार्रवाई होगी। एनआईए की 5 सदस्यीय टीम जल्द ही 17 जुलाई के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाएगी, जहां काउंसलेट में हुए हमले की जांच करेगी। खुफिया सूत्रों के मुताबिक एनआई, इंटेलीजेंस ब्यूरो और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉजियर तैयार किया है। इसमें हाल ही में ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के दूतावास में हुए हमले के मामले में NIA ने खालिस्तान समर्थक आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की है।