नोएडा सेक्टर-63 में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के NH-9 पर बाइक में सवार दो लोग कार की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि हादसे के बाद नाराज होकर लोग सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को वहां से हटवाया। इससे लाल कुआं से दिल्ली जाने वाली तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहन और शव को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
बाइक सवार महिला की मौत
पुलिस के मुताबिक मिली जानकारी छिजारसी चोटपुर कॉलोनी की मोनिका सोमवार करीब 6 बजे किसी जानकार के साथ बाइक से जा रही थी। रास्ते में जाते वक्त लाल कुआं की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टियागो कार की चपेट में मोनिका की बाइक आ गई। मोनिका की सड़क पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों ने करीब 3 घंटे तक एनएन-9 पर शव रखकर सड़क जाम रखी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम की ओर जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया गया, जिससे सुबह-सुबह ऑफिस और काम पर निकलने वालों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। NH-24 पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। दिल्ली की ओर जा रहे यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर पर ही रोककर उन्हें दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी फ्लाईवे की ओर मोड़ा गया।