नए साल से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने हजारों लीटर शराब पानी की तरह बहा दी। भोपा थाना पुलिस को करीब तीन हजार लीटर शराब को नष्ट करने का ऑर्डर मिला था। ये शराब अलग-अलग ब्रांड और अलग तरह की थी। ऐसे में पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इतनी शराब को एक साथ कैसे एक साथ नष्ट किया जाए। इसके बाद पुलिस ने सारी शराब को एक सुनसान जंगल में इकट्ठा किया और यहां जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खुदवाया। इसके बाद गहरे में गड्ढे में इस शराब को दफन कर दिया गया। अब यहां नए साल तक निगरानी भी होगी कि कोई इस मिट्टी को खोदकर शराब निकालने की कोशिश ना करे।
दरअसल भोपा थाने में अलग-अलग मुकदमों से संबंधित माल रखा हुआ था। इनमे करीब तीन हजार लीटर शराब भी थी। ये अलग-अलग तरह की शराब थी। इसमें कुछ तस्करी करके लाई गई ब्रांडेड शराब थी तो कुछ रेक्टीफाइड और कच्ची शराब भी थी। पुलिस के मालखाने में बोतल से लेकर ड्राम तक में शराब का ये जखीरा भरा हुआ था। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस सारी शराब को नष्ट किया है। जेसीबी के जरिए इस सारी शराब को जमीन के दफन कर दिया गया है।
पुलिस ने लाखों रुपये कीमत की इस शराब को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। बोतले फोड़ दी गई हैं और ड्राम के ड्राम खोलकर शराब को पूरी तरह से मिट्टी से मिला दिया गया है। इसकी वजह यही है कि कोई भी व्यक्ति अब इस मिट्टी को हटाकर भी इस शराब को निकाल नहीं सकता क्योंकि इसे पूरी तरह से नष्ट किया जा चुका है। भोपा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 68 अलग-अलग मामलों से संबंधित करीब तीन हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया है।