नई पहल: स्नातक विद्यार्थियों की डिग्रियां बिना आवेदन के घर भेजेगा कुमाऊँ विश्वविद्यालय

नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 के स्नातक विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बिना किसी आवेदन प्रक्रिया के डिग्रियां प्रदान करने की पहल की है। बताया गया है कि इसके लिए विश्वविद्यालय ने 18000 से अधिक डिग्रियों का मुद्रण कार्य पूर्ण कर लिया है, जिन्हें अब सीधे संबंधित महाविद्यालयों अथवा छात्रों के पते पर भेजा जाएगा।

यह निर्णय कुलपति प्रो. दीवान रावत के नेतृत्व में छात्रहित को केंद्र में रखते हुए लिया गया है, जिससे छात्रों को अनावश्यक औपचारिकताओं से मुक्ति मिलेगी और उन्हें समय पर डिग्री प्राप्त हो सकेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार डिग्रियों का वितरण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा या करियर के अवसरों के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। इस पहल के साथ ही 2024 सत्र के छात्रों की डिग्रियों के लंबित होने की समस्या यानी बैकलॉग पूर्णतः समाप्त हो जाएगी। प्रशासनिक नवाचारों के अंतर्गत डिग्री वितरण की यह योजना न केवल विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बन सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights