भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। नीरज ने दोहा डायमंड लीग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित टूर्नामेंंट में उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला सबको हैरान कर दिया और दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा के खिताब जीतने पर भारत में खुशी का माहौल है।
दरअसल, इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने पहली बार 88.67 मीटर, दूसरी बार 86.04 मीटर, तीसरी बार 85.47 मीटर, 5वीं बार 84.37 और छठी बार 86.52 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंक दूसरे तो ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बता दें नीरज चोपड़ा का निजी सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। दोहा डायमंड लीग 2018 में अपनी इकलौती हिस्सेदारी के साथ 87.43 मीटर भाला फेंककर चौथे स्थान पर रहे थे। जबकि वह पिछले साल फिटनेस के चलते हिस्सा नहीं ले सके थे।