एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने सरोजिनी नगर मार्केट में सफाई अभियान का किया नेतृत्व

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार की देर रात सरोजिनी नगर में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इससे पहले यह अभियान खान मार्केट और जनपथ मार्केट में सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि गहन सफाई मुहिम ‘विकसित एनडीएमसी @2047’ के विजन की दिशा में एक मजबूत कदम है। जो राजधानी को आधुनिक, साफ-सुथरा और नागरिकों के लिए सुगम बनाने की दिशा में कार्यरत है।

चहल ने बताया कि अब इन बाजारों में यह नियमित रात्रिकालीन गीली सफाई व्यवस्था के रूप में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी का लक्ष्य है कि आने वाले तीन महीनों में सभी प्रमुख बाजारों और आवासीय परिसरों तक बढ़ाया जाए।

चहल ने कहा कि सरोजिनी नगर दिल्ली का एक प्रमुख और अत्यंत व्यस्त बाजार है। इस बाजार में हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आना-जाना रहता है। यहां सफाई से न केवल ग्राहकों और दुकानदारों को लाभ होगा बल्कि पूरे क्षेत्र की छवि में सुधार आएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हजारों की संख्या में सरोजिनी नगर मार्केट आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ एवं साफ वातावरण मिले। उसी को ध्यान में रखते हुए यह सफाई अभियान रात 11 बजे से सुबह तीन बजे तक चलाया गया। इसमें पहले सूखी सफाई और फिर गीली सफाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने सुपरवाइजर के साथ मिलकर यह कार्य किया।

चहल ने बताया कि सफाई के लिए मैकेनिकल रोड स्वीपर, हाई प्रेशर जेट वॉश और डिसइंफेक्टेंट तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे सड़कें, नालियां और फुटपाथ पूरी तरह साफ हुए। उन्होंने कहा कि अब यह कार्य दैनिक रूप से जारी रहेगा।

एनडीएमसी का यह मॉडल जल्द ही कनॉट प्लेस, पंडारा रोड, गोल मार्केट, मालचा मार्ग, खन्ना मार्केट, शंकर मार्केट, यूसुफ सराय सहित अन्य प्रमुख बाजारों में लागू किया जाएगा। एनडीएमसी के सभी आवासीय परिसरों में भी यह अभियान स्थानीय आरडब्ल्यू और निवासियों के सहयोग से शुरू किया जाएगा।

सरोजिनी नगर बाजार एसोसिएशन और व्यापारियों ने एनडीएमसी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे बाजार का माहौल न केवल साफ हुआ है बल्कि ग्राहकों के अनुभव में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है।

इस अवसर पर खान मार्केट एसोसिएशन, बापू मार्केट एसोसिएशन, सरोजिनी नगर सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधियो, बड़ी संख्या में दुकानदारों, स्वास्थ्य एवं सिविल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और परिषद के सफाई सेवकों ने भाग लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई ।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights