प्रदूषण को लेकर NCR के 8 जिलों के लिए योगी सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। 8 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, गौतम बुद्ध नगर के लिए निर्देश जारी हुए हैं। सरकार ने सड़कों की सफाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कूड़ा उठवाने, पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और फर्टिलाइजर को लेकर विशेष व्यवस्थाएं करने को भी कहा है।