अजित पवार का यह कदम महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ा झटका है। पहले शिवसेना में टूट और अब एनसीपी की हुई इस हालत पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है।

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी रविवार से दो दिन के जयपुर दौरे पर हैं। ऐसे में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पटना में हुई विपक्ष एकता की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

अपने बयान में ओवैसी ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज भाजपा से जाकर मिल गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं।

#WATCH पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज भाजपा से जाकर मिल गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं। आज मीडिया में हर विपक्ष… pic.twitter.com/cPOdxFVPSK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023

उन्होंने आगे कहा कि आज मीडिया में हर विपक्ष पार्टी का नेता रो रहा है हैं कि भाजपा ने एनसीपी को तोड़ दिया। आज 40 विधायक चले गए तो गलत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है? तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो गलत?

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि अजित पवार फिर से फडणवीस के पास गए। उनके साथ विधायक भी गए, वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एनसीपी, महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है। शायद वह (शरद पवार) भी यही चाहते थे। बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है। 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का क्या होगा। पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से दो दिन पहले कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। महाराष्ट्र की जनता देख रही है।

#WATCH | Mumbai, Maharashtra: AIMIM National Spokesperson Waris Pathan on Ajit Pawar takes oath as deputy CM, says, “…Ajit (Pawar) again went to Fadnavis… along with him 30 MLAs went with him, they can do anything for power. NCP has become BJP’s B team in Maharashtra. Maybe… pic.twitter.com/C4tfFtaXZu

— ANI (@ANI) July 2, 2023

आपको बता दें कि रविवार को अपने आवास पर विधायकों की बैठक के बाद अजित पवार ने राजभवन जाकर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को अपना समर्थन दिया, जिसके बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही 9 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 40 NCP विधायकों और NCP के 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights