एक्टिंग के अलावा नयनतारा एक बिजनेस वुमन भी हैं। जिन्होंने साल 2021 में ‘द लिप बाम’ नाम से अपना एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया।
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा बहुत जल्द फिल्म ‘जवान’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। अगर बात करें एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ की तो आप जानकर हैरान हो जाएंगे । नयनतारा साउथ सिनेमा की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसस में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ अदाओं से भी अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं । बहुत कम लोग जानते हैं कि नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। लेकिन एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था ।
नयनतारा ने अपने 20 साल के करियर में साउथ इंडस्ट्री को कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिन्होंने करोड़ों की कमाई भी की। इसलिए उन्हें लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं। यही वजह कि आज नयनतारा एक लग्जरी लाइफ enjoy करती थीं।
एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन तो है ही साथ ही नयनतारा के पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी है। एक्टिंग के अलावा नयनतारा एक बिजनेस वुमन भी हैं। जिन्होंने साल 2021 में ‘द लिप बाम’ नाम से अपना एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है।अगर बात करें नयनतारा की नेटवर्थ की तो ये लगभग 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है ।