महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय व्यवहार पर जताई चिंता, धर्माचार्यों से आगे आने की अपील
हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी, डॉ. उदिता त्यागी व यति अभयानंद गिरी के साथ बुधवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा पहुंचे। अपने गुरु और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज से बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान धर्माचार्य से आगे आने की अपील की।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने श्रीमहंत हरिगिरी से कहा कि अगर सनातन के धर्मगुरु यूं ही सोते रहे तो सनातन धर्म के साथ सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व मिट जाएगा।आज विश्व के हर कोने में इस्लाम के जिहादियों ने मानवता को त्रस्त कर दिया है और हिंदुओं का तो वो अमानवीय नरसंहार कर रहे हैं। पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब पश्चिमी बंगाल में जो हो रहा है वह बहुत ही अमानवीय और शर्मनाक है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सनातन जगत से कोई धर्माचार्य बोल भी नहीं रहा है। ऐसे में कम से कम हम अपने मंदिरों और पूजास्थलों मे सनातन धर्म के सभी शत्रुओं के समूल विनाश के लिए पूजा अर्चना तो आरंभ करें, जैसा कि मुसलमान इस्लाम के लिए करते हैं।
इस पर श्री महंत हरिगिरी ने यति को कहा कि वो सनातन धर्म की रक्षा का महानुष्ठान हरिद्वार के माया देवी मंदिर से ही आरंभ करें। यहां से महानुष्ठान आरंभ करने के बाद सभी संतों से इसके लिए अनुरोध किया जाएगा।