नैनीताल में महिला दारोगा समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित

नैनीताल, 26 अप्रैल (हि.स.)। जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोपरि बताते हुए एक महिला उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कठोर कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तल्लीताल क्षेत्र में नियुक्त उप निरीक्षक बबीता को कार्य के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने और पूर्व में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बताया गया है कि उन्हें पूर्व में चेतावनी भी दी जा चुकी थी, किंतु सुधार न होने पर यह कदम उठाया गया। उनके अतिरिक्त यातायात सेल में नियुक्त आरक्षी आकाश कुमार को गत 24 अप्रैल को हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में घटित एक धार्मिक प्रकरण में निष्पक्षता का पालन न करते हुए एक पक्ष का समर्थन करने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है।

एसएसपी के अनुसार, इस प्रकार का पक्षपातपूर्ण आचरण विभाग की गरिमा और जनविश्वास को ठेस पहुंचाता है। एसएसपी मीणा ने भविष्य में भी ऐसे किसी भी कर्मी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर हो। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सचेत किया है कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights