नैनीताल नाबालिग दुष्कर्म: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने की निंदा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

नैनीताल, 2 मई (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की शुक्रवार को एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा की गई। बैठक में यह भी कहा गया कि धर्म के नाम पर शहर का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी वक्ताओं ने नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना नैनीताल शहर में कानूनी व्यवस्था पर असमाजिक तत्वों द्वारा धज्जियों उड़ाये जाने व सोशल मिडिया में अधिवक्ताओं व न्याय पालिका पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियों जारी करने पर रोष जाहिर व्यक्त किया गया। वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए। बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि नाबालिग बच्ची को शीघ्र न्याय दिलवाए जाने के लिए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए और दोषी को एक माह के भीतर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। नैनीताल शहर में जिन असमाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को साम्प्रदायिक रूप दिये जाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को सही व्यवस्था बनाये रखना होगा, जिससे बेकसूर लोगों को किसी प्रकार का भय अथवा परेशानियों का सामना न करना पड़े और कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो। इसके अतिरिक्त यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिस असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में अधिवक्ताओं एवं न्याय पालिका के लिए अभद्र भाषा के साथ वीडियों जारी किया जा रहा है उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही की जाय। बैठक का संचालन हाईकोर्ट के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने किया।

बैठक में डॉ. एमएस पाल, नवनीश नेगी, कमलेश तिवारी, डीसीएस रावत, जयवर्धन काण्डपाल, सुखबानी सिंह, योगेश पचोलिया, विनोद तिवारी, संजय भट्ट, प्रभा नैथानी, प्रेम प्रकाश भट्ट, मधु नेगी सामन्त, भुवनेश जोशी, संगीता अधिकारी, मीना बिष्ट, सुहास रतन जोशी, अक्षय लटवाल, ललित सामन्त, दीप चन्द्र जोशी, राहुल अधिकारी, बीएस बोरा, सिद्धार्थ साह, विनायक पंत, दीपा आर्या, इन्दु शर्मा आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

…………….

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights