मुजफ्फरनगर में कथित ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। माता-पिता पर अपनी ही गर्भवती बेटी की हत्या करने का आरोप है। दोनों ने मिलकर पहले बेटी की हत्या की और फिर घटना को छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मामला ऑनर किलिंग का निकला। आरोप है कि माता-पिता ने झूठी सामाजिक शान की खातिर बेटी की हत्या कर दी।
घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला की है। यहां एक माता-पिता ने अपनी ही जवान बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेटी के शव को रतनपुरी के गांव इंचोड़ा के पास नदी में फेंक गए। गांव में खबर फैल गई कि गांव के ही बिजेंद्र ने अपनी बेटी के मार दिया है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव नदी से बरामद कर लिया। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि युवती अपने प्रेमी के पक्ष में न्यायालय के समक्ष गवाही देना चाहती थी। माता-पिता इस बात से नाराज थे। इसी के चलते दोनों ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
गोयला गांव के रहने वाले विजेंद्र की बेटी का कथित प्रेम प्रसंग मेरठ जिले के मवाना निवासी राहुल नाम के युवक के साथ था। करीब एक साल पहले युवती के राहुल के साथ घर से चली गई थी। शाहपुर थाना पुलिस ने माता-पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। आठ माह से राहुल अपहरण के आरोप में जेल में बंद है। शनिवार को इसी मुकदमे में युवती की गवाही होनी थी। बताया जाता है कि युवती की अपने प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी।
बताया जाता है कि शनिवार को गोयला के प्रधान धर्मपाल सिंह के पता चला कि गांव में इस तरह की चर्चा है कि उनके ही गांव के रहने वाले विजेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम ने अपनी बेटी 19 वर्षीय बेटी अंतिम को मार दिया है। घटना को छिपाने के लिए उसका शव नदी में फेंक आए हैं। प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी के अंदर से शव बरामद कर लिया। सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव के अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका गर्भवती थी। हत्यारोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।