उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग पीड़ित युवक को सड़क पर डंडों से पीटते हुए करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बन पूरा नजारा देखती दिखाई पड़ रही है। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

बता दें कि घटना जानसठ थाना क्षेत्र के तिसग गांव की बताई जा रही है। जहां बीती 20 जुलाई को गांव के ही एक बस चालक मुकेश और पीड़ित ई रिक्शा चालक रवि उर्फ कल्लू के बीच सवारी बैठाने को लेकर मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद बस चालक मुकेश ने अपने साथी कृष्णा ,अमरीश और कालू के साथ मिलकर पीड़ित ई रिक्शा चालक रवि की सरेआम बेरहमी से पिटाई की थी। जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, घायल रवि को उस दौरान उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे डॉक्टर द्वारा मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था।

इस मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज पीड़ित युवक रवि के परिजन सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए और आलाधिकारियों से इस मामले में कार्यवाही की मांग की। फिलहाल इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर तत्काल थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर बस चालक और उसके साथियों को हिरासत में लेकर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शक़ील अहमद ने बताया कि दिनांक 20-07-2023 को रिक्शा चालक एवं एक बस चालक में आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके संदर्भ में फिर पुनः गांव में जाकर के दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट हुई। जिसमें एक युवक की पिटाई करते हुए एक वीडियो भी सामने आई है। पुलिस ने इसमें तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और बस चालक उसके साथियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights