मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली आठ रेल गाड़ियों के संचालन फेरों में विस्तार

मुरादाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली आठ रेल गाड़ियों के संचालन फेरों में विस्तार किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05447 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल और गाड़ी संख्या 05448 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित स्पेशल का संचालन विस्तार किया गया हैं। अब इसका संचालन 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09101 वडोदरा-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल वडोदरा से शनिवार को संचालन 5 अप्रैल से 28 जून तक संचालन विस्तार किया गया है। इसका रूड़की स्टेशन पर ठहराव समय 12:20-12:22 बजे तथा हरिद्वार पहुचने का समय 14:30 बजे है। गाड़ी संख्या 09102 हरिद्वार- वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल हरिद्वार से रविवार को संचालन 6 अप्रैल से 29 जून तक संचालन विस्तार किया गया है, इसका हरिद्वार स्टेशन से प्रस्थान समय 16:45 बजे, रूड़की स्टेशन पर ठहराव समय 17:28-17:30 बजे तक है।

गाड़ी संख्या 09425 साबरमती –हरिद्वार स्पेशल साबरमती से गुरुवार एवं रविवार को संचालन 3 अप्रैल से 4 मई तक संचालन विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल हरिद्वार से शुक्रवार एवं सोमवार को संचालन 4 अप्रैल से 5 मई तक संचालन विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा –आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर अन्य दिवस में संचालन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कुल 07 फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर अन्य दिवस में संचालन 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कुल 07 फेरों का संचालन किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights