मुरादाबाद के पेट्रोल पंपों से शुरू की गई सैनेटरी पैड समेत अन्य सुविधाएं प्रदेश में बनेंगी माॅडल
मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। मुरादाबाद में हाईवे के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए शुरू की गई सैनेटरी पैड समेत अन्य सुविधाएं शासन को पसंद आई है। अब मुरादाबाद का यह मॉडल प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर लागू होगा। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह मंडल के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए अलग भवन में शौचालय, सैनेटरी पैड, इस्तेमाल सैनेटरी पैड को रखने के लिए बंद मुंह वाले कूड़ेदान आदि के इंतजाम रखने के निर्देश दिए थे।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि हाईवे के पेट्रोल पंपों पर हवा, पानी के अलावा शौचालय की सुविधा रहती है। पुरुषों और महिलाओं के शौचालय एक ही भवन में होते है। पानी की बोतल, सैनेटरी पैड, बंद मुंह वाले डस्टबिन आदि की सुविधाएं नहीं होती है। इससे हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाली महिला यात्रियों को परेशानी होती है।
डीएसओ ने आगे बताया इससे समस्या को देखते हुए कमिश्नर ने मंडल के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के अलग भवन में शौचालय, सैनेटरी पैड, पानी की बोतल, इस्तेमाल सैनेटरी पैड को रखने के लिए बंद मुंह वाले कूड़ेदान, जरूरी मेडिसिन आदि के इंतजाम रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही डीएसओ को माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने मुरादाबाद के मॉडल को प्रदेश के दूसरे पंपों पर लागू करने के निर्देश दिए हैं।