बेसिक शिक्षा विभाग : मूल पदों पर वापस जाएंगे दो जिला समन्वयक
मुरादाबाद, 25 मई (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय मुरादाबाद में तैनात दो जिला समन्वयकों का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें उनके मूल पदों पर वापस भेजा जाएगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने कहा कि जिला समन्वयकों को कार्यमुक्त करने का अभी आदेश नहीं मिला है। जैसे ही आदेश मिलेगा, उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार अस्थायी रूप से सृजित जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता पद पर कार्यरत अमित कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि 22 मई को पांच वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसलिए उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर उनके मूल विद्यालय और मूल पद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय वीरपुर बरियार विकासखंड मूंढापांडे में वापस भेजा जाए। इसके साथ ही जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के पद पर कार्यरत रजत कुमार भटनागर की 22 मई को प्रतिनियुक्ति अवधि के पांच वर्ष पूर्ण हो गए। उन्हें भी उनके मूल पद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर तेजू विकासखंड डिलारी में वापस भेजा जाएगा। कंचन वर्मा ने बीएसए को दोनों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।