उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को अब हत्या का डर सताने लगा है। माफिया मुख्तार अंसारी ने अब कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें, तीन मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। पेशी के दौरान ही उसने जेल में हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।
मुख्तार अंसारी ने बताया कि सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से उसके जान को खतरा है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल प्रशासन मिलीभगत से उसकी हत्या करवा सकती है। फिलहाल, मुख्तार अंसारी की लिखित शिकायत पर अगले 13 और 20 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें कि मऊ सदर विधानसभा सीट से माफिया मुख्तार अंसारी 5 बार विधायक रहा है। उसपर हत्या, लूट, अपहरण, गैंगस्टर समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ मामलों में उसे सजा भी सुनाई जा चुकी है। फिलहाल, मुख्तार पर शस्त्र लाइसेंस संस्तुति और गैंगस्टर एक्ट का मामला चल रहा है, जिसको लेकर MP/MLA कोर्ट में पेशी हुई थी। और इसी दौरान उसने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई।