शरद पवार के खेमे वाली एनसीपी के नेता रोहित पवार के साथ गुरुवार को ईडी ने पूछताछ की। मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रोहित पवार से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। रोहितपवार को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था। रोहित पवार को महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने यह समन भेजा था।

ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद रोहत पवार ने कहा कि अधिकारियों ने मुझे बताया कि मुझे एक बार फिर से 8 फरवरी को आना है और बाकी के बचे दस्तावेजों को जमा करना है। मैंने पूछताछ में अधिकारियों की पूरी मदद की है और दस्तावेजों को जमा कर दिया है। हर किसी ने मेरी मदद की।

बता दें कि इस हफ्ते दूसरी बार ईडी ने रोहित पवार के साथ पूछताछकी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रोहित पवार के कई सवाल पूछे। रोहित पवार शरद पवार के पोते हैं। ईडी रोहित पवार से गुरुवार को 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले 24 जनवरी को भी ईडी ने रोहित पवार से पूछताछ की थी।

गौर करने वाली बात है कि रोहित पवार बारमती एग्रो लिमिटेड के सीईओ हैं। पूछताछ के दौरान उनकी दादी प्रतिभा पवारऔर परिवार के अन्य सदस्य एनसीपी के दफ्तर में मौजूद थे, जोकि ईडी दफ्तर के करीब ही है।

जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जांच चल रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है उसकी इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने आलोचना की है। बता दें कि बजट सत्र में को लेकर लिए शरद पवार, सुप्रिया सुले दिल्ली में मौजूद हैं। जबकि पार्टी के अन्य नेता मुंबई में ही हैं। कुछ नेता रोहित पवार के साथ ईडी के दफ्तर भी गए थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights