जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से मंगलवार शाम को नई दिल्ली में दी गई एक पार्टी में कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इनमें केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

विधानसभा से लेकर संसद तक अपने राजनीतिक विरोधियों पर आक्रामक रहने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल की सियासी पैठ नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में देखने को मिली। मौक़ा बेनीवाल की बेटी दिया बेनीवाल के जन्मदिवस कार्यक्रम का था। लेकिन इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा चर्चा का विषय बना रहा। आरएलपी सांसद के इस निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता पहुंचे।

सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से एक पांच सितारा होटल में दी गई पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए। इनके अलावा भाजपा पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी रही। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने व्यस्तता के चलते सांसद निवास पर सुबह ही जाकर बेनीवाल से मुलाक़ात की और उनकी बेटी को जन्मदिन की शुभकामना दी।

3.jpegबेटी के जन्मदिन के बहाने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाक़ात और नज़दीकियों को देखकर लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं। इन मुलाकातों को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी कयास लगाए जाने लगे हैं।

दरअसल, आप पार्टी के दो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान ने पिछले दिनों जयपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत को लेकर आरोप लगा चुके हैं। कुछ इसी तरह के आरोप सांसद हनुमान बेनीवाल भी लगाते रहे हैं। ऐसे में आरएलपी सांसद के कार्यक्रम में आप पार्टी के दोनों सीएम की मौजूदगी के मायने निकाले जाने लगे हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सांसद बेनीवाल के निवास पहुँचने के बाद भी राजनीतिक अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया है। गडकरी-बेनीवाल मुलाक़ात से पहले आरएलपी सांसद की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मुलाक़ात के दौरान मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान आंदोलन के दौरान धुर विरोधी रहे भाजपा नेताओं से आरएलपी सांसद की नज़दीकियों को लेकर बेनीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं।

8.jpegबेटी की जन्मदिन पार्टी में सांसद हनुमान बेनीवाल डांस फ्लोर पर जमकर थिरके। उनके डांस करते वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights